ज्ञानवापी व्यासजी तहखाने मामले की सुनवाई 15 को

प्रयागराज (एजेंसी)।वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने पक्ष रखा। हिंदू पक्ष और यूपी सरकार को दलीलें पेश करने का मौका नहीं मिला। 15 फरवरी को फिर से सुनवाई होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में पिछले बुधवार को ज्ञानवापी तहखाने में मिले पूजा के अधिकार को जहां मंदिर पक्ष ने सही बताया था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने मंदिर पक्ष और यूपी सरकार के बीच साठगांठ होने का आरोप लगाया। प्रकरण सुन रही न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ ने दोनों पक्षों से अपना-अपना दावा साबित करने को कहा है।  अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करीब सवा दो घंटे तक चली थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts