ज्ञानवापी के सील क्षेत्र में एएसआई से सर्वे कराने की मांग

 सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंदू पक्ष
नई दिल्ली (एजेंसी)।
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हिंदू पक्ष ने कोर्ट से कहा है कि वह 19 मई 2023 को दिए अपने उस आदेश में बदलाव करे, जिसके तहत परिसर में जिस जगह पर शिवलिंग मिली थी, उस जगह पर वैज्ञानिक सर्वे पर लगी रोक को हटाया जा सके।  
याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट पुरातत्व विभाग (एएसआई) के महानिदेशक को ज्ञानवापी की उस जगह पर सर्वे के निर्देश दे, जिस जगह पर कथित तौर पर शिवलिंग होने की बात कही गई थी, ताकि उसकी प्रकृति का पता लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts