तेज़ रफ़्तार पिकअप पलटी, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बिजली बम्बा बाईपास पर पिकअप पलटी

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली बम्बा बाईपास पर बुधवार सुबह 5 बजे हादसा हो गया। कोहरे के कारण तेज़ रफ़्तार पिकअप खंबे से टकराकर पलट गई। पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर लोहियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

 बुधवार सुबह दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप बिजली बंबा बाईपास पर पलट गई, पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोहिया नगर पुलिस ने घायलों को निकट के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया और मामले की जानकारी घायलों के परिवार वालों को दी। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना पुलिस का कहना है कि घायलों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है उनके पर्स में मिली पर्ची पर लिखे नंबर से उनके परिवार वालों को जानकारी दी गई थी। परिवार वालों के आने के बाद घायलों के बारे में जानकारी की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts