अधिक से अधिक राेजगार परक  बनाना सरकार का मकसद -मनिन्द्रपाल सिंह 

 शालिगराम इंटर कालेज में रोजगार मेले का आयोजन 

 मेरठ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में सिवालखास विधानसभा के गांव रासना, स्थित शालिगराम शर्मा स्मारक महाविद्यालय में आयोजित ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’में अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर साक्षात्कार के पश्चात चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर शुभकामनाएं दी ।

 इस मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व जिला अध्यक्ष मनिन्द्रपाल सिंह ने कि योगी सरकार को मकसद युवाओं को रोजगार परख बनाना है। इसी क्रम में जिले में रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर हाथ ज्वाईंन लैटर मिल रहे है।   इस अवसर प्रवीण कुमार (ब्लॉक प्रमुख), मदनपाल सिंह (बैंक संचालक), सतीश फोगाट  भलसौना (गन्ना डायरेक्टर) प्रदीप त्यागी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), कपिल प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, ओमेश त्यागी (चेयरमैन), पवन त्यागी(चेयरमैन), अजय त्यागी, शशि भूषण उपाध्याय (समन्वयक कौशल विकास मिशन मेरठ)सहित अन्य सम्मानित गण भी उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts