दि राजा साब में नजर आएंगे प्रभास
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास फिल्म दि राजा साब में काम करते नजर आएंगे। प्रभास ने अपनी आने वाली नयी फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम दि राजा साब है। दि राजा साब के पोस्टर में प्रभास टी-शर्ट, लुंगी और चप्पल पहने सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।दि राजा साब का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा इस फेस्टिवल के सीजन पर दि राजा साब का फस्र्ट लुक जारी कर रहा हूं। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। फिल्म दि राजा साब का निर्देशन मारुति कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है, वहीं दि राजा साब का म्यूजिक थमन एस तैयार करेंगे।


No comments:
Post a Comment