सीएनजी-ट्रक का सिलेंडर फटने से से फाेम की दुकान में लगी भंयकर आग
दुकान में रखा दस लाख को फोम जलकर राख
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर रोड पर खड़े सीएनजी के कैंटर में बीती रात 1:15 बजे हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण भीष्ण आग लग गई, आग के कारण कैंटर में लगा सीएनजी का सिलेंडर धमाके के साथ फट गया जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई, वही आग ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए निकट ही मौजूद फोम की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।आग की सूचना पाकर दो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकान में मौजूद करीब 10 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया ।
शालीमार गार्डन गली नंबर 2 के सामने श्यामनगर रोड पर खड़े सीएनजी के कैंटर में हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयंकर आग लग गई, आग से कैंटर में लगा सीएनजी का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। और लोग घरों से सड़कों पर निकल आए।वहीं कैंटर में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप लेते हुए निकट ही मौजूद, खुशहालनगर के रहने वाले दिलशाद की फोम की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि कैंटर और दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। वहीं सूचना के करीब 1 घंटे बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कैंटर का चालक कैंटर में लगी भयंकर आग को देखकर मौके से फरार हो गया, दुकान मालिक दिलशाद का कहना है कि उसकी दुकान में फोम और कपड़ा मौजूद था जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। दुकान मालिक दिलशाद ने बताया कि दुकान में मौजूद सभी सामान जलकर राख हो चुका है।
सीएफओ का कहना है कि कैंटर चालक के बारे में जानकारी करने के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीएफओ कहना है कि कैंटर में भी फोम भरा था इसी कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, और आग के कारणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment