नगर-निगम की कूड़ा-गाड़ी की टक्कर से वृद्धा की मौत

गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ हादसा, लोगों ने काटा हंगामा 

मेरठ।थाना लिसाड़ी गेट  क्षेत्र में दिन निकलते ही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही से घर के बाहर सफ़ाई कर रही एक वृद्धा की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मृतक महिला के परिवार वालों के साथ मिलकर कूड़ा गाड़ी के चालक को बंधक बना लिया। हंगामा कर दिया काफी देर तक चल हंगामा के बाद कुछ पार्षदों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता हो गया।



अहमदनगर गली नंबर 15 में सुबह 8:00 बजे 60 वर्षीय सिराजन पत्नी हबीबुर्रहमान अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी। इसी बीच नगर निगम की कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी बैक करने लगा, इसी दौरान गाड़ी चपेट में आने से सिराजन जमीन पर गिर गईं। और गाड़ी का पहिया सिराजन के ऊपर चढ़ गया। जिसके कारण सिराजन की मौत हो गई।शोर सुनकर नगर निगम के ड्राइवर के हाथ-पांव फूल गए वह गाड़ी लेकर मौके से भागने लगा जिसके बाद महिला के परिजनों और क्षेत्रवासियो ने ड्राइवर को पड़कर बंधक बना लिया और जमकर हंगामा कर दिया। काफी देर चले हंगामा के बाद जानकारी मिलने पर नगर निगम के कुछ पार्षद मृतका के परिजनों से मिले। पार्षदों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। और मृतक महिला के परिवार वालों ने किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts