राम हमारी आस्था की धुरी हैं -कवि सौरभ जैन सुमन काज

अमेरिकन किड्स साकेत में भव्य तरीके से किया गया श्री राम का राज्याभिषेक

मेरठ । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम पूरे भारत में है, उसी क्रम में अमेरिकन किड्स में राम भरत मिलाप और श्री राम का अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक का भव्य मंचन किया गया। 

स्कूल निदेशक  कवि सौरभ जैन सुमन ने भगवान श्री राम का राज्य तिलक किया और मां सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी का भी तिलक कर अयोध्या में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्थाओं की धुरी हैं। 500 वर्षों से जिस सुखद क्षण के लिए आंखें तरस रही थी वो आज  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  एवं  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के कारण संभव हो सका।  सुमन ने कहा "एक और बनवास जीकर राम बन से आ गए/अवध का कण कण सजा दीपों के उत्सव छा गए

स्कूल सेंटर हेड सोनिया तिवारी के निर्देशन में स्कूल की अध्यापिकाओं ने नाटिका प्रस्तुत की। इशरा आसिम, सोनाली सूर्यवंशी, सुकृति शर्मा, प्रिया सैनी, ज्योति कालरा, अपेक्षा ग्रोवर आदि ने भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts