रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी  के निर्देशन में भगवान श्री राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्री राम के जीवन एवं दर्शन पर आधारित एक सुंदर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 जिसमें छात्राओं ने भगवान राम के जीवन से संबंधित विषयों का चयन करके उन पर कलाकृतियां अंकित की किसी ने केवट संवाद किसी ने सीता स्वयंवर किसी ने शबरी का प्रसंग अपने चित्रों में अंकित किया प्रदर्शनी के अवसर पर विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी ने रामायण की प्रासंगिकता के विषय में बताया उन्होंने कहा कि हमें केवल श्री राम का नाम ही नहीं लेना चाहिए बल्कि उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारना चाहिए। मर्यादा का पालन किस प्रकार किया जाना चाहिए उसका सर्वश्रेष्ठ प्रमाण भगवान राम का जीवन है। उन्होंने छात्राओं को मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा दी । डीन आफ आर्ट्स प्रोफेसर पारुल सिंह  ने चित्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह भी उपस्थित रही उन्होंने विभाग को राममय बनाने के लिए समस्त शिक्षिकाओं को बधाई दी । कार्यक्रम में स्पोर्ट्स विभाग की प्रभारी प्रोफेसर भावना मित्तल , डॉक्टर पूनम लता सिंह उपस्थित रहीं , प्रदर्शनी में प्राची ,काजल , मेघा, ज्योति, केशीनी, वर्षा, कामिनी, सिमरन आदि की कृतियां प्रदर्शित हुई ।

  




 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts