जय श्री राम केनारों से गूंज उठा IIM T विश्वविद्यालय

कलश यात्रा के बाद आयोजित हुआ सुंदरकांड* 

मेरठ। अयोध्या में भगवान राम के आगमन से पहले आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत आईआईएमटी परिसर में श्री राम की कलश यात्रा के बाद सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने भगवान राम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण की झांकी में बैठे बच्चों को तिलक लगाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। ढोल नगाड़ों और जय श्री राम के जयकारों से आईआईएमटी परिसर गूंज उठा। शिक्षिकाओं ने भगवान राम की झांकी के साथ सिर पर कलश लेकर पूरे विश्वविद्यालय में यात्रा निकाली। भव्य कलश यात्रा के बाद मंदिर परिसर में ही पूरे आईआईएमटी परिवार ने सामूहिक तौर पर सुंदर कांड में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने बताया की आईआईएमटी समूह में इस मौके पर भगवान राम के पूजन के कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 22 जनवरी तक इस तरह पूजन के विभिन्न कार्यक्रम जारी रहेंगे।आईआईएमटी विश्वविद्यालय के  कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने समस्त आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनायें दीं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय क़ी  कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने कलश यात्रा व सुन्दर काण्ड के आयोजन के लिये सभी बधाई दीं।

कार्यक्रम की संयोजका डॉ शुभा द्विवेदी ने बताया की  यह समय दिव्य है और रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के इंतज़ार में आने वाला क्षण है। राम कलश यात्रा में डॉ रचना चौधरी का योगदान रहा। पूजा विधि आचार्य गोपाल जी ने संपन्न करवाई। सुन्दर काण्ड का पाठ विश्वविद्यालय के प्रमुख पुस्तकालय अध्यक्ष सन्दीप शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ श्लोक, डॉ शीना, डॉ रचना, डॉ मंजीता, डॉ रेनू, डॉ पूजा, आयुषी आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts