बाइक का चालान किया तो भाकियू ने थाने में डाला डेरा , जमकर किया हंगामा

 मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता की बाइक सीज हुई तो बाइक रिलीज न करने से गुस्साए भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम बोरिया बिस्तर बिछाकर गंगानगर थाने में ही डेरा डाल दिया। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर पहुंची सीओ ने किसी तरह हंगामे को शांत किया।



भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि 20 जनवरी को गंगानगर थाना पुलिस ने गंगानगर में रहने वाले भाकियू के कार्यकर्ता विपुल की बाइक को सीज कर दिया था। बाइक के ऊपर पुलिस ने 27 हजार का जुर्माना लगाया था।बुधवार की दोपहर विपुल बाइक को रिलीज कराने के लिए थाने पहुंचा। मगर पुलिस ने जुर्माने की रकम जमा करने की रजामंदी के बावजूद बाइक रिलीज करने से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर शाम को गंगानगर थाने पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के कमरे में बोरिया बिस्तर बिछाकर धरना दे दिया। इसी के साथ थाने में खाना बनाने की तैयारी शुरू कर दी।थाने में हंगामे की सूचना पर आनन-फानन में सीओ नवीना शुक्ला किसानों के बीच पहुंचीं। घंटो चले हंगामे के बाद उन्होंने किसानों को समझाते हुए शांत किया‌ जिसके बाद पुलिस ने बाइक को छोड़ दिया । कहा जा रहा है कि पुलिस ने चालान की राशि भी खुद ही अपने पास से जमा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts