भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। क्लब-60 ने सोमवार को मंगल पांडे नगर स्थित गुरु जंभेश्वर आध्यात्मिक भवन में श्रीराम के आदर्श विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता की |   नई पीढ़ी को श्रीराम जी के आदर्शों के प्रति प्रेरित करने हेतु आयोजित इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने हिस्सा लिया |     डॉ.अर्चना, आभा व दिनेश बिश्नोई की निर्णायक समिति ने कु. अनुभूति को प्रथम व कु. इशिका को द्वितीय विजेता घोषित किया | डा.अर्चना विश्नोई ने विजेताओं को पदक,प्रशस्तिपत्र,रामचरित मानस की प्रति सहित एक हजार व आठ सौ रू.के नगद पुरस्कार प्रदान किए | 
      सभी को श्री राम जी के आदर्शों को अपनाने व आस पास को स्वच्छ बनाने का संकल्प कराया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम बिश्नोई ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया | कार्यक्रम में अशोक कुमार, एड. निरंजन,अमित कुमार,जीत पाल,अंजलि व भावना आदि ने भाग लिया |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts