कचहरी परिसर में पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से बेहतर तालमेल बढ़ाया जाएगा
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरने प्रत्याशियों ने अपनी रणनीति बनानी आरंभ कर दी है। शनिवार काे को उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्रवण कुमार (एस के दीक्षित ) ने पत्रकार वार्ता के दौरान भरोसा दिलाया कि अगर व चुनाव जीतते है तो कचहरी परिसर में पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के साथ व हाईकोर्ट बेंच की मांग को प्रमुखता से उठाएंगे।
एडवोकेट दीक्षित जी ने बताया कि मैं अधिवक्ताओं के हितो के लिए हमेशा 24 घण्टे तैयार रहूँगा। जूनियर अधिवक्ताओं की आवश्यकताओं के लिए हमेशा लडाई लड्गा, हाईकोर्ट बैंच के लिए बार के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर प्रयास करूगा। कचहरी परिसर में सफाई व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्था को भी बेहतर करने के लिए प्रयास किया जायेगा। पार्किंग व्यवस्था एंव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर प्रयास किये जायेगे।
अधिवक्ताओं के आफिस पर कार्य करने वाले क्लों के लिए भी कुछ योजना बनाकर उनके हित में कार्य करने की भी योजना है। कचहरी परिसर में जो भी व्यक्ति अदालती कार्य एवं अपने केस से सम्बधित कचहरी में आते है उनके लिए भी कुछ योजनाओ पर कार्य करने का विचार है, मै समस्त सम्मानित अधिवक्ताओं से विनम्र निवेदन कर रहा हूँ कि मुझे एक बार आर्शीवाद एवं समर्थन देकर विजयी बनाये, मैं हमेशा 24 घण्टे आप सभी के लिए तैयार रहूंगा।
इस मौके पर अधिवक्तागण राजीव शर्मा, सुनील शर्मा, मौ. सलीम खान, ठा. रविन्द्र सर, मयंक, स - गुप्ता, गुलजार अहमद, पूजा रस्तागी, मौ. आमिर, निश्चल, गोल्डी, छवि, अम्बर दीक्षित, कपिल- दीक्षित। प्रेस कॉन्फ्रेंस सहयोगी राजीव कुमार उर्फ जूनियर सन्नी देओल रहे ।
No comments:
Post a Comment