सीडीए आफिसर से लूट कर सड‍़क के किनारें फेंका गया  था 

 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान किया बरामद 

 मेरठ। गत 14 जनवरी को सीडीए  के ट्रेनी अफसर के मिले होटल कलाम रेरस्टोरेंट के सामने मिले शव का खुलासा कर दिया है । इस मामले में कंकरखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने ट्रेनी असफर को ऑटों में बैठाकर उसके साथ लूट करने के बाद उसे सड़क के किनारे फेंक दिया था। 

घटना के बाद पुलिस मामले कीजांच पड़ताल करने में जुटी थी। गुरूवार को पुलिस ने आशू  उर्फ हेंमत निवासी मीरपुर राेहटा हाल निवासी एल ब्लाॅक गंगानगर एवं रोहित  उर्फ टारजन निवासी मवाना हाल निवासी गंगा नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से अंकित पंवार से लूट गया मोबाइल,ढाई हजार नकद बरामद किए हेै। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त ऑटो को   भी बरामद किया गया । 

दोनो अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि दोनो ने अंकित पवार को बहुत अधिक शराब पिला दी थी जिससे वह ज्यादा नशे मे हो गया था । हम दोनो आशु उर्फ हेमन्त उर्फ लालका के ऑटो मे बैठाकर उसका मोबाइल व एक पर्स जिसमे कुछ पहचान पत्र व 2500 रुपये लूट लिए थे तथा एनएच 58 पर कलाम रेस्टोरेन्ट के सामने ऑटो से धक्का देकर सडक किनारे गिराकर भाग गये थे । मृतक का मोबाइल व एक पर्स जिसमे मृतक की आईडी व 2500 रुपये नगद इनके द्वारा लूटे गये थे ।धारा 392/411 भादवि की वृद्धि की गयी । दोनो अभियुक्तगण आपराधिक मानसिक प्रवृति के है विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts