वेक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
मेरठ। दिल्ली-रुड़की बाईपास जटौली स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन डा. अंजुल गिरि तथा प्रधानाचार्या संजया वालिया ने स्कूल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर अपने भाव प्रकट करें तथा कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डा. अंजुल गिरि ने कहा कि आज के पावन दिवस पर हमें भी यह संकल्प करना चाहिए कि देश की प्रगति में ही हमारी प्रगति है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अंदर सेवा भाव पैदा करें इसी से हमारा देश आगे बढेगा। उन्होंने सभी अध्यापक गण एवं छात्रों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव, डिंपल चावला व समस्त अध्यापक गण का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment