श्री हनुमान शोभायात्रा समिति ने अखंड राम ज्योति को  छावनी के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कराया, 5100 दीयो का वितरण

मेरठ। श्री हनुमान शोभा यात्रा समिति मेरठ छावनी  क्षेत्र में गत 33 वर्षों से विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में श्री हनुमान शोभायात्रा समिति (रजि0) मेरठ छावनी अयोध्या से अखंड राम ज्योति लेकर मेरठ पहुंची। अखंड राम ज्योति धानेश्वर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में स्थापित की गई हैं।

आज 21 जनवरी को अखंड राम ज्योति को बैंडबाजे के साथ छावनी भ्रमण कराया गया जिसमें अखंड राम ज्योति के 5100 दीपक श्रद्धालुओं को वितरीत भी किये गये। इस यात्रा में 1 बैण्ड, ढोल ताशा पार्टी, श्री हनुमान जी की झांकियां व श्री राम जी का मुख्य डोला जिसपर अख्ण्ड राम ज्याति स्थापित की गयी।



यात्रा श्री हनुमान मन्दिर सदर नया बाजार से प्रारम्भ होकर सोतीगंज कुट्टी चौक, सब्जी मण्डी, धानेश्वर चौक, दाल मण्डी, सदर सर्राफा बाजार, ढोलकी मौहल्ला, भैंसाली चौक से सदर थाना बाजार धर्मपुरी, भट्टे वालों की धर्मशाला से ढोलकी मौहल्ला चौक सदर सर्राफा बाजार हनुमान चौक से घुमकर आबूलेन, फव्वारा चौक, दुर्गाबाड़ी स्कूल के सामने से होकर तेली मौहल्ला, कबाड़ी बाजार से होकर मन्दिर स्थल पर सम्पूर्ण होगी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महामंत्री पारस खंडूजा, कोषाध्य्क्ष अनुभव जैन, विवेक गौड़, सचिन गोयल, राजीव गुप्ता, शेखर सिंघल, दीपक सिंघल, अमित अग्रवाल, सूरज गुप्ता, रजत गर्ग, मुदित बंसल, लोकेश शर्मा मौजूद रहे।

कल ऐतिहासिक राजतिलक के अवसर पर 22 जनवरी को सांय 6 बजे महा आरती एवं भव्य आतिशबाजी का आयोजन धानेश्व चौक  पर किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts