वाहन चोर गैंग से पुलिस ने बरामद की चोरी की 16 बाइक
चेसिस नम्बर मिटा कर सस्ते दामों में बेचते थे बाइक
मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने एक बड़े वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के कब्जे से 16 में चोरी की बाइक बरामद की हैं। पकडे़ गये आरोपी चेसिस नम्बर को मिटा कर दूसरा नम्बर डाल कर सस्ते में बाइक को बेचते थे।
एसपी देहात ने पुलिस लाइन में बताया कि गैंग के सदस्यों ने मेडिकल थाना क्षेत्र से एक ही रात में चार वाहनों की चोरी की थी। वही गैंग मेरठ व आसपास के जिलों के सक्रिय था और वाहन चोरी कर वाहनों के चेसिस नंबर मिटाकर सस्ते दामों पर बेच देता था। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात को एक यामाहा मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों को रोककर पूछताछ की तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, इसके बाद पुलिसकर्मी आरोपियों पर सकती दिखाई तो आरोपियों ने वाहन चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा कर दिया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि भगवानपुर थाना पुलिस ने रोहित पुत्र मंगल सेन निवासी सराय काजी थाना मेडिकल और नौशाद पुत्र यामीन निवासी रशीद नगर थाना लिसाड़ी गेट आदित्य पुत्र सोमेंद्र निवासी गांव मंडी थाना तितवी जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो आरोपियों ने एक बड़े गैंग का खुलासा कर दिया गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि आरिफ पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम फतेउल्लापुर थाना लोहिया नगर के साथ मिलकर वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मेडिकल क्षेत्र से एक ही रात में चार मोटरसाइकिल चोरी की थी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 चोरी के वाहन बरामद किए हैं वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि आरोपी बदमाश मेरठ व आसपास के जिलों से वाहनों को चोरी कर उनके चेसिस नंबर मिटाकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है आरोपियों से और भी वाहनों की बरामदगी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment