टीबी के प्रति निजी चिकित्सकों का किया गया संवेदीकरण 

प्राइवेट सेक्टर से नोटिफिकेशन के साथ-साथ मरीज का  DRTB  का मैनेजमेंट और  टीपी कांटेक्ट  टरेसिंग भी अति आवश्यक 

मेरठ।   निजी क्षेत्र के निजी चिकित्सकों का संवेदीकरण डॉ अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्सा अधिकारीकी अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में किया गया। जिसकी शुरुआत आई एम ए द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ अखिलेश मोहन जिला क्षयरोग अधिकारी  डॉक्टर गुलशन राय ,WHO कंसलटेंट मैडम डॉक्टर रेनू दोफे जिला PPM कोऑर्डिनेटर  शबाना बेगम को पौधा देकर की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय ने जनपद मेरठ का सिनेरियो बताया और नोटिफिकेशन अति आवश्यक है नोटिफिकेशन होने के बाद जब मरीज को निक्षय पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाता है उसके साथ ही साथ‌ मरीज की यूंडीएस टी ,एचआईवी ,शुगर जांच और मरीज को₹500 प्रति माह जब तक इलाज चलता है ।डीबीटी के माध्यम से देने के लिए बैंक डिटेल को भी पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य है यह भी बताया गया।CB नोट टेस्टिंग TRUE  नोट टेस्टिंग की जानकारी दी गई।

WHO कंसल्टेंट डॉ रेनू दोफे मैडम द्वारा बताया कि प्राइवेट सेक्टर से नोटिफिकेशन के साथ-साथ मरीज का  DRTB  का मैनेजमेंट और टीपी कांटेक्ट  टरेसिंग भी अति आवश्यक है ।सीएमई में आए हुए सभी निजी  चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि वह अभी तक नोटिफिकेशन में  सहयोग कर रहे हैं उसी प्रकार से टीपीटी और कांटेक्ट टरेसिंग में भी अपना सहयोग प्रदान करें ।निजी क्षेत्र के सहयोग से ही टीबी उन्मूलन संभव है।इंडियन मेडिकल एसोसिएशनके अध्यक्ष डॉ संदीप जैन और सचिव डॉ तरुण गोयल और सीएम में आए सभी चिकित्सकों द्वारा भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।

 जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर  के द्वारा निरंतर पिछले 8 सालों से आई एम ए  से समन्वय स्थापित कर निजी क्षेत्र के कार्य को आगे बढ़ाने में जो कार्य किया गया है उस कार्य की एम ए द्वारा सराहना की गई और डॉक्टर संदीप जैन डॉक्टर तरुण जैन डॉक्टर सुधाकर जैन के द्वारा जिला पीपी एम कोऑर्डिनेटर  शबाना बेगम को स्पेशल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निजी क्षेत्र से  और उनका धन्यवाद किया गया।सीएमई में निजी क्षेत्र से डॉक्टर अर्चना गोयल,डॉ आरती जैन ,डॉक्टर मनीष अग्रवाल, डीआरटीबी कोऑर्डिनेटर  पविंदर यादव टीबी एचवी  नदीम DEO  लोकेश का सहयोग सराहनीय था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts