नोवाइस टीम के साथ संयुक्त रूप से एक फैकल्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा फिन एडु कनेक्ट के माध्यम से नोवाइस टीम के साथ संयुक्त रूप से एक फैकल्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
फैकल्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का विषय था "फाइनेंशियल लिटरेसी" जिसका आयोजन जूम मीटिंग के माध्यम से किया गया जिसके लिए नोवॉइस की डायरेक्टर मिस नम्रता अरोड़ा को आमंत्रित किया गया। मिस नम्रता द्वारा विभिन्न इन्वेस्टमेंट एवेन्यूज के बारे में जानकारी दी गई तथा उनसे संबंधित जोखिम का भी आकलन किया गया। उन्होंने इन्वेस्टमेंट करने के पारंपरिक तरीकों जैसे एफडी,आरडी तथा पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्कीम्स के विषय में बताया कि यह तरीका सुरक्षित तो हैं परंतु जिस तेजी से महंगाई बढ़ती जा रही है इन तरीकों से होने वाली आय पर्याप्त नहीं है। महंगाई को देखते हुए बहुत सारे ऐसे विकल्प बाजार में उपलब्ध है जिसमे इन्वेस्टमेंट करके हम न केवल अच्छा रेट ऑफ रिटर्न पा सकते हैं वरन् अपने पैसे को भी सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने म्युचुअल फंड और एस आइ पी के बारे में विस्तार से समझाया तथा लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप जैसे एस आइ पी में निवेश करने के लिए फैकल्टी को प्रोत्साहित किया। सेशन के अंत में शिक्षिकाओं द्वारा मिस नम्रता अरोड़ा से निवेश से संबंधित प्रश्न पूछे गए। मिस नम्रता अरोड़ा द्वारा शिक्षिकाओं की सभी जिज्ञासाओं को शांत किया गया और निवेश से संबंधित उनकी भ्रांतियों को दूर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की सहसंजोयिका श्रीमती नेहा टंडन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर पारुल रस्तोगी, इंचार्ज वाणिज्य विभाग द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग की सभी शिक्षिकाओं डॉ वत्सला ओबेरॉय , डा रीमा मित्तल, डॉ अंजलि गोयल श्रीमती बिन्नी तथा कुमारी इशिता का पूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment