महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाने पर युवक ने खाया नशीला पदार्थ ,हालत गंभीर
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दो बहनों ने एक युवक के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। जिसके बाद युवक ने गेहूं में रखी सल्फास की गोलियां निगल लीं, जिसके कारण युवक की हालत बिगड़ गई। परिवार वाले गंभीर हालत में युवक को गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने आनंद हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बीती रात की हापुड रोड की रहने वाली दो बहन शालीमार गार्डन गली नंबर 5 निवासी शाहरुख पुत्र इकबाल के घर पहुंच गईं और हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। दुष्कर्म का आरोप लगाने लगी, जिसके बाद घटनास्थल पर पब्लिक इकट्ठा हो गई। आरोप है कि तभी दोनों बहनें एक युवक के घर में घुस गईं और घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। तभी युवक ने गेहूं की टंकी में रखी सल्फास की गोलियां निगल लीं। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिवार वाले उसे हापुड रोड स्थित आरएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
शाहरुख के पिता इकबाल ने दोनों बहनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका बेटा युवक सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करता है। करीब 6 माह पूर्व हापुड़ रोड स्थित एक अस्पताल में कैमरे लगाने गया था। इस दौरान अस्पताल में मौजूद एक युवती ने उसका नंबर ले लिया और उसको अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने लगी। पिता इकबाल का आरोप है कि आरोपी बहनें उसके बेटे से आए दिन मोटी रकम की डिमांड करने लगीं। कुछ दिन से दोनों बहनें शाहरुख से पांच लाख रुपए की डिमांड कर रही थीं।
No comments:
Post a Comment