आरजीपीजी में ऑनलाइन अंतर महाविद्यालय/अंतर विश्वविद्यालय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता 

मेरठ। रविवार को  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे के अवसर पर द्वितीय दिवस में वसुधा इको क्लब और आरजीपीजी कॉलेज इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में प्रिंसिपल प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में एक अंतर महाविद्यालय/ अंतर विश्व विद्यालय ऑनलाइन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता में मेरठ कॉलेज मेरठ, आर जी पी जी कॉलेज मेरठ व आई आई एम टी विश्व विद्यालय से 42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता "सेव एनवायरनमेंट " की थीम पर थी । प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका आईपीआर एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर आर जी पी जी इनोवेशन सेल व सदस्या वसुधा इको क्लब से श्रीमती उपासना देवी द्वारा किया गयाl प्रतियोगिता में एनब रिज़वी आई आई एम टी विश्व विद्यालय ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान रुखसार बी ए प्रथम आर जी पी जी कॉलेज के ड्राइंग विभाग का रहा तृतीय स्थान आरती यादव आर जी पी जी कॉलेज के ड्राइंग विभाग का रहा । निर्णायक के रूप में डॉ नलिनी द्विवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग आर जी पी जी कॉलेज से रहीं ,इनोवेशन सेल से प्रेसिडेंट प्रोफेसर सोनिका चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर अंजुला राजवंशी, कन्वीनर डॉक्टर गरिमा पुंडीर, स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अर्चना रानी, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर व कोर्डिनेटर वसुधा इको क्लब प्रोफेसर कल्पना चौधरी , एन आई आर एफ कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुमकुम पारेख , इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ दीक्षा यजुर्वेदी व इनोवेशन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर व वसुधा इको क्लब सदस्या डॉ मधु मलिक तथा वसुधा इको क्लब से हिना यादव, डॉ गीता सिंह, डॉ अनुपमा सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts