जिले के बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी 

बदमाशों के सत्यापन के लिए जूटे क्यूआरटी के 80 जवान

 फरार अपराधियाें की भी हो रही तलाश

मेरठ।एसएसपी रोहित सिंह सजवान के आदेश पर मेरठ पुलिस ने बदमाशों का सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। एसपी सिटी और सीओ कोतवाली के साथ-साथ क्यूआरटी के 80 जवान समेत पुलिस फोर्स बदमाशों के सत्यापन में जुटी हुई है। पुलिस सत्यापन के साथ-साथ वंचित और वारंटियों की तलाश भी कर रही है।

रविवार को लिसाड़ी गेट क्षेत्र में वंचित, गैंगस्टर, गोकशी, चेन लूट और जेल से छूटे अपराधियों की तलाश में छापेमारी के लिए भारी पुलिस फोर्स को लेकर एसपी सिटी लिसाड़ी गेट थाना पहुंचे। एसपी सिटी पीयूष सिंह के साथ सीओ कोतवाली अमित राय समेत देहली गेट, लिसाड़ी गेट और लोहिया नगर सहित कोतवाली थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि करीब 80 क्यूआरटी के जवान के साथ-साथ चारों थानों का फोर्स लेकर लिसाड़ी गेट में अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है।एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि जो अपराधी हाल ही में जेल से छूटकर आए हैं और जो अपराध में सक्रिय हैं, उन सभी का सत्यापन कर उनके बारे में जानकारी जुटा जा रही है।

एसपी सिटी ने कहा कि बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए अभियान दिन प्रतिदिन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर, चेन सिग्नेचर, लूट और गोकशी जैसे अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है और उनकी दिनचर्या के बारे में भी आए दिन जानकारी जुटा जा रही है। एसपी सिटी ने कहा कि जिले से क्राइम को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है और सभी थाना प्रभारी को ऐसे सभी अपराधियों पर नजर रखने का आदेश भी दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts