युवा ट्रांस्पोर्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मकान में लगा मिला शव , जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शॉपरिक्स सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी में रविवार को युवा ट्रांस्पोर्टर की उसके मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों की तलाश करने में जुटी है।
घटना रविवार की रात की है। बिजली बंबा बाईपास पर सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी पर ई ब्लॉक 502 मकान में सुनील शर्मा अपने परिवार के साथ रहते है। उनका ट्रांसपोर्ट नगर में भारत ट्रक बाॅडी व बाबा बाडी के से ट्रक की बॉडी बनाने का कारोबार है। एक वर्कशॉप पर सुनील शर्मा बैठते है। जब दूसरे वर्कशॉप पर सुनील का बेटा बावा बैठते है। रविवार की शाम को छ बजे बावा जब अपने ग्रीन विलेज सिटी पहुंचे तो जैसे ही उन्होंने कमरे में प्रवेश किया तो उनका विक्की शर्मा खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। उसने उसे हिला डुला कर देखा तो शरीर में कोई हलचल न होता देख। पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे में पहुंच कर अपने स्तर से जांच पड़ताल की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला । परिजनों से भी रंजिश की जानकारी ली गयी। परिजनों ने बताया विक्की की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक को देखने से ऐसे प्रतीत हो रहा था। जैसे उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। वही बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता सुनील कुमार मौके पर पहुंचे।
इस मामले एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सुपरटेक ग्रीन सोसाइटी में की युवक की मौत सूचना मिली थी। जिस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment