रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने किया रक्तदान
मेरठ । रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात लाइंस तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मेरठ की उपस्थिति में पुलिस लाईन में डा अनिल नौसराना जीवांश ब्लड केंद्र निकट गुरुद्वारा सेक्टर तीन शास्त्री नगर मेरठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा फीता काटकर किया गया और प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा रक्तदान कर रक्तदान की शुरुआत की इस रक्तदान शिविर में जनपद के पुलिस अधिकारी वा कर्मचारी द्वारा बढ़ चढ़कर 101 यूनिट रक्तदान किया गया पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रसेरित पत्र देकर सम्मानित किया जीवांश ब्लड केंद्र के डॉक्टर अनिल नोसराना ने बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा किसी लावारिस घायल व्यक्ति वा किसी पुलिसकर्मी को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा और पुलिसकर्मी के परिवार को कभी भी ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उनको बिना ब्लड डोनर के ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा इस शिविर में संस्था के सहभागी अविनाश तेवतिया अनमोल सुहेब का सहयोग रहा हे संपूर्ण व्यवस्था हरपाल सिंह प्रतिसार निदेशक पुलिस लाइन द्वारा पूर्ण कराई गई
No comments:
Post a Comment