स्पोर्टस एक्स व मेरठ पैथर ने लीग मैच जीते

मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर चल रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी कारपोरेट क्रिकेट  मैच में  स्पोर्टस एक्स व मेरठ पैथर ने लीग मैच जीते। 

  पहले मैच टास स्पोर्ट्स एक्स के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स एक्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 238 रन बनाए रोहित-121 रन, अरूण चौधरी-68 रन बनाये।अनुराग, नकुल व सोनू को एक-एक विकेट मेरठ सुपर किंग 19-5 ओवर में 174 रनों पर पूरी टीम आउट हाे गयी। दीपक सिद्धू-71 रन, सिद्धांत-52 रन बनाये  कपिल चौधरी-3, शोभित त्यागी-2 व वरूण को दो विकेट मिली मैन ऑफ दी मैच रोहित को क्रिकेट कोच अतहर अली ने प्रदान किया।दूसरे मैच में टास रायल किंग ब्रदर्स के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल किंग ब्रदर्स २० ओवर में 6 विकेट पर 184 रन आमिर-82 रन, मोहित ने 33 रन, सुमित शर्मा ने 36 रन बनाए  हर्ष ने तीन, अभी को दो विकेट मिली  मेरठ पैथर 19.2 ओवर में 6 पर 187 रन पवन-51 रन, हर्ष -35 रन, निश्चल-26 रन बनाये। सुमित शर्मा ने दो, अफजाल व उमर सैफी ने दो-दो विकेट ली।मैच का मैन ऑफ दा मैच हर्ष को मिला।आयोजन सचिव व आईटीआई के क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि प्रथम महावीर सिंह त्यागी कारपोरेट के क्रिकेट मैच अगले शनिवार व रविवार को खेले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts