चेन्नई पहुंचे रक्षा मंत्री, सीएम स्टालिन से मिले

चेन्नई (एजेंसी)।चक्रवात मिचौंग के कारण हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चेन्नई पहुंच गए हैं। चेन्नई में राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने चक्रवाती तूफान के कारण उत्पन्न हुई स्थितियों पर बातचीत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
सीएम स्टालिन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में रक्षा मंत्री ने कहा, 'तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग की वजह से मरने वालों के लिए दुखी हैं। वे इस परिस्थिति का व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन से भी बात की। प्रधानमंत्री ने मुझे भी व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया है। सेना के जवान, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, मौसम विभाग समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियां इस संकट को कम करने के लिए अपना हर संभव प्रयास कर रही है।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts