पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने पेड़ से लटककर दी जान
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
मेरठ।किठौर थाना क्षेत्र स्थित गांव बौंद्रा में युवक ने गृह क्लेश के चलते पेड़ से लटककर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवक के परिवार वालों में हाहाकार मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे उतरवाकर जांच में जुट गई। वहीं मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
गांव बौंद्रा निवासी मोहसिन 24 वर्ष पुत्र मंसूर अली बुधवार को बिना बताए घर से चला गया था। जिसके बाद परिजन मोहसिन की तलाश कर रहे थे। गुरुवार को दोपहर करीब 3:00 बजे मोहसिन का शव गांव से बाहर जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में हाहाकार मच गया और मृतक के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।इसके बाद ग्राम वासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहसिन के शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम को भेजने की तैयारी करने लगी। लेकिन मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक केशव का पंचनामा भरकर मृतक के शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए उसके परिवार वालों को सौंप दिया।
वहीं मृतक मोहसिन के पड़ोसियों के अनुसार उसका परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था इसी के चलते मृतक मोहसिन काफी दिन से उदास था और ग्रह कलेश के चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया है।
No comments:
Post a Comment