डैशबोर्ड विजुअलाइजेशन और स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ । रविवार को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सिकासा की मंगल पांडे नगर स्थित  ब्रांच में स्टूडेंट स्किल एनरिचमेंट अध्ययन बोर्ड द्वारा सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च 2023 के अंतर्गत डैशबोर्ड विजुअलाइजेशन और स्केचिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

       कार्यक्रम का प्रारंभ रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता  व कार्यक्रम के जज  सीए त्रृषभ जैन   निकिता  गर्ग  संयुक्ता त्यागी  व मेघना निगम  द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया । डैशबोर्ड विजुअलाइजेशन प्रतियोगिता  में मुस्कान धीगरा  राशिका अग्रवाल तुषार कश्यप व अनिरुद्ध मित्तल ने भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान राशिका अग्रवाल ने प्राप्त किया । स्केचिंग प्रतियोगिता मे अकित कुमार धीमान नन्दिनी, आहिया, यशिका चौहान,  खुशी चौहान, अर्णिमा गुप्ता,  कीर्ति सरीन,  रिद्धि जैन, तान्या सिंहल, तरुण गुप्ता व कृतिका अरोड़ा ने भाग लिया । जिसमे रिद्धि जैन ने प्रथम स्थान व तरुण गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यकम को सफल बनाने में मेरठ ब्रांच की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन सीए गौरव सिंघल सिकासा चेयरमैन सीए तरुण शर्मा  व एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए निमिषा रोहित अग्रवाल  का पूर्ण योगदान रहा ।  मेरठ ब्रांच की सिकासा टीम की वाइस चेयर पर्सन ऋशिता अग्रवाल सैकेटरी वृंदा सिंघल व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मित्तल ने इस कार्यक्रम  को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts