मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख 

 इलेक्ट्राेनिक्स चिमनी में शाॅट सक्रिट से लगी आग , बाल-बाल बचे घर के सदस्य 

 मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के जाग्रति विहार के सैक्टर चार में रविवार की शाम एक मकान में आग लगी। जिससे वहां रखा लाखों को सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाया। 

 ठाकुर देवेन्द्र सोम जाग्रति विहार के सैक्टर चार में अपने परिवार  के साथ रहते है उनके शहर में कई पेट्रोल पंप है शाम के समय उनका बेटा माेटूं उनकी माता थे । तभी कीचन से घुंआ निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते आग की लपटे ड्रांइग रूम तक फैल गयी। किसी तरह मोटूं ने अपनी माता  व एक बच्चें को आग से बचाकर बाहर निकला कर दमकल विभाग को फोन किया मौके पर तीन दमकल गाडियों को रवाना किया। जब तक गाडियों वहां पर पहुंचती तब तक आग भंयकर रूप धारण कर चुकी थी।मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से ड्रांईग रूप व कीचन पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग का कारण रसोई में लगी इलेक्ट्रीक चिमनी बताया जा रहा है। जिसके शाॅट सर्किट से यह हादसा हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts