घरेलू झगड़े में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में घरेलू कलह के कारण युवक ने फांसी लगा कर जान दी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
मास्टर कालोनी में रहने वाले जसवंत का बुधवार की सुबह अपनी पत्नी पिंकी से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। पत्नी किसी काम से गई ।तभी जसवंत ने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। परिजनों को जैसे ही सुसाइड का पता चला तो हाहाकार मच गया। घर में पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ब्रह्मपुरी थाना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर जांच पड़ताल की और सुसाइड नोट तलाश किया लेकिन पुलिस को समिति नोट नहीं मिला पुलिस में सबको पोस्टमार्टम कर पीएम के लिए भेज दिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment