आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन, लोगों को किया जागरूक
मेरठ। विश्व एड्स दिवस पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम भावनपुर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दीपा शर्मा एवं कुलसचिव डॉ वी पी राकेश, नर्सिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वरुण तोषनीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न असिस्टेंट प्रोफेसर रविकांत त्यागी जी ने एड्स रोग से बचाव करने के तरीके बताये। असिस्टेंट प्रोफेसर अंजू मंडल, असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश यादव, ज़ेवा त्यागी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
विश्व एड्स दिवस पर रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन
मेरठ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बीएमएलटी विभाग एलाइड हेल्थ साइंसेज ने रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। डीन डॉ. मुकेश कुमार, एचओडी डॉ.सुमित, एचओडी चंचल वर्मा वत्स और शिक्षक डॉ. अंशिका, समानिया बेग, अनुराधा, ऋतु पांडा, नईम ने आयोजन में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment