पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में स्पोर्ट्स फिऐस्टा-2के23 का आयोजन
मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17 माल रोड़, मेरठ कैन्ट के छात्र-छात्राओं के लिए मेरठ कैन्ट स्थित तोपखाना ग्राउन्ड में स्पोर्ट्स फिऐस्टा-2के23 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल ने किया। ग्रुप-1 में 100 मीटर ब्वॉयज रेस में बीसीए प्रथम वर्ष के मनीष चौधरी ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष के आर्यन धीमान द्वितीय एवं बीबीए प्रथम वर्ष के अंशुल रूहेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-2 में 100 मीटर ब्वॉयज रेस में बीबीए प्रथम वर्ष के आकाश कुमार ने प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष के अवनीत हंस ने द्वितीय एवं बीसीए प्रथम वर्ष के हिमांशु नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-3 में 100 मीटर ब्वॉयज रेस में बीसीए तृतीय वर्ष के बख्तावर खान ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष के ध्रुव शर्मा ने द्वितीय एवं बीसीए द्वितीय वर्ष के हिमांशु पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर गर्ल्स रेस में बीबीए प्रथम वर्ष की तृप्ति साहु ने प्रथम, बीबीए तृतीय वर्ष की सृष्टि अरोरा ने द्वितीय तथा बीसीए प्रथम वर्ष की भूमिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-1 में 200 मीटर ब्वॉयज रेस में बीसीए प्रथम वर्ष के मनीष चौधरी ने प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष के अवनीत हंस ने द्वितीय एवं बीसीए द्वितीय वर्ष के आर्यन धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-2 में 200 मीटर ब्वॉयज रेस में बीबीए प्रथम वर्ष के आकाश कुमार ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष के हिमांशु पंवार ने द्वितीय एवं बीसीए द्वितीय वर्ष के ध्रुव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर गर्ल्स रेस में बीसीए प्रथम वर्ष की संस्कृति पूनिया ने प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष की तृप्ति साहु ने द्वितीय तथा बीबीए प्रथम वर्ष की स्नेहल तंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प गर्ल्स में बीसीए द्वितीय वर्ष की ग्रेसिका ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष की नायोनिका ने द्वितीय एवं बीबीए प्रथम वर्ष की स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प ब्वॉयज में बीसीए तृतीय वर्ष के उज्ज्वल यादव ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष के अनमोल राना ने द्वितीय तथा बीसीए द्वितीय वर्ष के अक्षित खोखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प गर्ल्स में बीसीए द्वितीय वर्ष की ग्रेसिका ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। हाई जम्प ब्वॉयज में बीसीए तृतीय वर्ष के हर्ष मलिक ने प्रथम, बीबीए तृतीय वर्ष के उज्ज्वल यादव ने द्वितीय एवं बीसीए द्वितीय वर्ष के लकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट गर्ल्स में बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी मलिक ने प्रथम, बीसीए प्रथम वर्ष की स्नेहा तंवर ने द्वितीय एवं बीसीए द्वितीय वर्ष की माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट ब्वॉयज में बीसीए द्वितीय वर्ष के हिमांशु चौहान ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष के हिमांशु तोमर ने द्वितीय एवं बीबीए द्वितीय वर्ष के अर्पित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार गर्ल्स प्रतियोगिता में निधि एण्ड ग्रुप विजयी रहा तथा टग ऑफ वार ब्वॉयज प्रतियोगिता में संचय जैन एण्ड ग्रुप अव्वल रहा।
प्रतियोगिता का सफल संचालन विनोद कुमार, स्पोर्ट्स ऑफिसर, लकी बेरवाल एवं समर्थ सिंह ने किया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। आयोजन में संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, प्राचार्या डॉ0 ़ऋतु भारद्वाज, रूबी सिंह, सुमनलता, आशुतोष भटनागर का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment