करन जौहर ने कृति सेनन को कटघरे में किया खड़ा

नई दिल्ली। करण जौहर अक्सर अपने चैट शो कॉफी विद करण में कॉन्ट्रोवर्शियल सवाल पूछते हैं। कई बार तो सेलेब्स ऐसे जवाब दे देते हैं कि कई दिनों तक चर्चा में बने रहते हैं। अब करण जौहर ने कृति सेनन से भी कुछ ऐसे ही सवाल पूछे हैं।
कृति सेनन ने हाल ही में अपनी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता। उनके साथ इस सम्मान को आलिया भट्ट ने भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया।
कृति सेनन और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकाराएं हैं। ऐसे में दोनों एक- दूसरी को कड़ी टक्कर भी देती हैं। कृति सेनन बीते साल टाइगर श्रॉफ के साथ कॉफी विद करण में शामिल हुई थीं। जहां होस्ट ने उनसे आलिया से जलन होने को लेकर सवाल किया था।
कृति ने करण को समझदारी भरा जवाब देते हुए कहा, "ईमानदारी से कहू तो हम दोनों का एक साथ नेशनल अवॉर्ड जीतना हर सवाल का जवाब था। यदि आपको अच्छे अवसर दिये गये हैं, चाहे आप कहीं से भी आये हों, अगर आपके पास टैलेंट है, तो आप सक्सेसफुल हो जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts