दंतेवाड़ा में फटा आईईडी, सीआरपीएफ के दो जवान घायल
दंतेवाड़ा (एजेंसी)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। सीआरपीएफ से मिल रही जानकारी के अनुसार अलसुबह 195 नंबर बटालियन के दो जवान नक्सलियों का पोस्टर हटा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी फट गया और जवान इसकी चपेट में आने से घायल हो गए। इन जवानों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
नक्सलियों के इस आईईडी हमले में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया है। गनीमत यह है कि सभी जवानों और मीडियाकर्मी की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह सुरक्षाबल को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली, जिसके बाद सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। दल के जवान जब अभियान में थे तब उन्हें इंद्रावती नदी के पुल के करीब कुछ पैकेट में बम होने की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ता बम को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था तभी बम में विस्फोट हो गया, जिसमें दो जवान घायल हो गए।
गौरतलब है कि नक्सलियों ने पहले ही प्रेसनोट जारी कर कहा था कि 54 नक्सलियों की याद में वह आठ दिसंबर तक वह पीएलजीए सप्ताह मनाएंगे।
No comments:
Post a Comment