राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी पर किए आपत्तिजनक कमेंट, मुकदमा दर्ज
मेरठ। फ़िल्म अभिनेत्री राखी सावंत आए दिन अपनी अजीब हरकतों और अपने दिए बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत बुरी तरह से फंस गई है। जहा एक व्यक्ति द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दें कि बुधवार को जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र गोविंदपुर शकरपुर महल वाला गांव के रहने वाले हरेंद्र पुत्र मानसिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो पुलिस को देकर आरोप लगाया है कि वीडियो के माध्यम से बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आबाद टिप्पणी करते हुए उनका अपमान किया गया है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर मेरठ पुलिस द्वारा सौपी गई वीडियो की साइबर टीम से जांच कराई गई है, जिसमें वीडियो सही होना पाया गया है। वायरल हो रहे तकरीबन 20 सेकंड की इस वीडियो में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राखी सावंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी टिप्पणी कर रही है। राखी सावंत ने वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को इंगित करते हुए कहा है कि मोदी जी आप मुझे अपनी योगा टीचर रख लो। मैं आपको अच्छे से योग सिखाऊंगी। पेट कैसे अंदर करना है? यह बात कहते हुए राखी सावंत वायरल हो रहे वीडियो में शारीरिक व्यायाम करते हुए दिखाई दे रही है।
No comments:
Post a Comment