श्री वेंकटेश्वर विवि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विवि के साथ मिलकर दिसंबर माह में आयोजित करेगा राष्ट्रीय स्तर की "संस्कारों की पाठशाला" विषय सेमिनार
भले ही ना दिलाए बच्चों को महंगी कार, पर बचपन से ही दिलाए उन्हें सही संस्कार- डॉ सुधीर गिरी
मेरठ। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान प्रबंधन ने एक स्थानीय होटल में व्याख्यान देने आई विख्यात जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ राज योगिनी बीके शिवानी दीदी से आध्यात्मिक भेंट कर उन्हें वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर पिछले 5 वर्षों से पूरे विश्व में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के 122 देशों में वैल्यू एजुकेशन अभियान की जानकारी दी। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलापति एवं समूह अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि दिसंबर माह में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय अपने मेरठ एवं गजरौला परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी "संस्कारों की पाठशाला" आयोजित करेगा।
वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष एवं विख्यात शिक्षाविद डॉ सुधीर गिरी के निर्देशन पर उनके आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने आज आयोजित आध्यात्मिक शिविर में राजयोगिनी आदरणीय बीके शिवानी जी से भेंट की, एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर दिसंबर माह में आयोजित होने वाली "संस्कारों की पाठशाला" राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर राजयोगिनी बीके शिवानी ने कहा कि श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय की तरह देश के अन्य विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थानों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अपने यहा अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उनके हॉलिस्टिक डेवलपमेंट एवं राष्ट्र विकास के लिए संस्कार शिक्षा को अनिवार्य रूप से उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। इस दिशा में वेंकटेश्वरा संस्थान पूरे देश भर में बहुत ही शानदार काम कर रहा है।
इस अवसर पर केंद्र संचालक आदरणीय बीके विमल दीदी बीके सुमित्रा दीदी, वेंकटेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार डॉ वी पी एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, हॉस्पिटल सीईओ डॉ एचपी सिंह, कुलपति प्रो राकेश यादव, कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ दिनेश गौतम, डॉ लक्ष्मण सिंह रावत, मेरठ परिसर निर्देशक डॉ प्रताप सिंह, अरुण गोस्वामी, आशी नायर, सुनील भगवानियाँ , मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment