वर्तमान में ई लाइब्रेरी से दुनिया के बेहतरीन लाइब्रेरी के बारे में आज छात्र
एक दिवसीय आरियन टेशन कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्लांट प्रोटेक्शन व आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ।
कुलपति प्रो संगीता शुक्ला के निर्देशन एवं प्रो शैलेन्द्र शर्मा, डीन कृषि संकाय की अध्यक्षता में एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कृषि संकाय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के परास्नातक पाठ्यक्रमों के नवागत छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
डीन कृषि संकाय प्रो0 शैलेन्द्र शर्मा ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया विद्यार्थियों को समय का पुनिश्चित करना चाहिए एवं उसे सदैव लक्ष्य प्राप्ति में लगे रहन चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि सफलता दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्मविश्वास का परिणाम हैं। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो जेएस सिद्दकी, उप-पुस्तकालयध्यक्ष, राजा महेंद्र प्रताप लाइब्रेरी, चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय, रहे। प्रो जेएस सिद्दीकी ने लाइब्रेरी का शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पहले जहां फिजिकल मोड में ही हमारी लाइब्रेरी होती थी वही आज इंटरनेट एवं कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के चलते ऑनलाइन सामग्री का भंडार पास लाइब्रेरी में है। आज हम केवल अपने ही विवि की लाइब्रेरी का प्रयोग करने में सक्षम नहीं बल्कि विवि की लाइब्रेरी दुनिया की भी अच्छी से अच्छी लाइब्रेरी एवं अन्य रिसोर्सेज का प्रयोग भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। प्रो सिददकी ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के सभी संसाधनों की बारीकियों से विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा विश्वविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी पर उपलब्ध पुस्तकें, जर्नल, मैगजीन, आदि की जानकारी दी व उनके सर्च करने व प्रयोग करने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर डा अजय कुमार, डा स्वेता शर्मा, डा अंकित काजला, डा अदिबा गालिब व कृषि संकाय के सभी छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment