8 दिसंबर को डी एम कार्यालय का घेराव करेगी आजाद समाज पार्टी

 मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे रावण 

प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 80 लाख रुपए आर्थिक सहायता परिवार के एक  सदस्य  को नौकरी भूमि पट्टा देने की मांग की
मेरठ। रविवार को आजाद  समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद साधारण पुर गांव में हुई  दलित समाज से   राजमिस्त्री  की हुई हत्या के मामले में  परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे।  उन्होंने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलासा दिया है। उनके परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। चाहे इसके लिए उन्होंने आंदोलन करना क्यों न करना पडे। इस दौरान उन्होंने सांत्वना देने के आये लोगों से कहा सरकार तो आर्थिक सहायता जब देगी तब तक यह जितने भी लोग है। वह अपनी और से जो भी आर्थिक सहायता बने वह दान करे। जिस पर काफी संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता चंदे के रूप में दी। परिजनों के बीच उन्होंने कहा सरकार के पास एक माह का समय है। अगर सरकार दलित राजमिस्त्री के मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है। फिर बताया जाएगा दलित किस प्रकार अपनी लड़ाई लडेगा। आगामी 8 दिसंबर को डीएम को घेराव किया जाएगा। 
 प्रशासन पर साधा निशाना 
मीडिया से बात करते हुए कहा कि दलित के गांव में पंचायत न की जा सके इस लिए पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गयी। इससे पता चलता है। प्रदेश सरकार दलितों के कितने साथ है। साधारण पुर गांव में एक दलित की गोली मारकर हत्या कर उसके पैरों में कील ठोक कर पेड़ से लटका दिया गया। इससे ज्यादा शर्मनाक क्या  हाे सकता है। एक तरफ योगी सरकार राज राज की बात कह रही है। क्या उनको यह हत्याकांड नहीं दिखाई दिया। उन्होंने कहा अगर किसी अन्य उच्च जाति के साथ यह घटना हो जाती तो सांसद से लेकर विधायक तक उसके घर पर पहुंच जाते  है। लेकिन 25 अक्टूबर को राजमिस्त्री की हत्या के बाद भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि गांव में दलित परिवार को सांत्वना देने के नहीं पहुंचा है। इससे भाजपा की कथनी व करनी में फर्क नजर आता है। 
  उन्होंने  गांव में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है। चंद्रशेखर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताते हुए कहा कि देश अब अंग्रेजों के शासनकाल में नहीं है यह बाबा साहब के बनाए  हुए कानून से चल रहा है।अब समय बदल रहा है। अपने आप को भी बदलने का प्रयास करें । आखिर कब तक अन्याय सहोगे। 
 आगामी आठ दिसम्बर को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने की बागडौर पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को दी है। जिसका काम पांच गांव  में जाकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए लोगों को जागरूक करेगा। 
मुख्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर
 मृतक राजमिस्त्री के  पुत्र  वशं प्रिय बौद्ध ने  बताया कि पुलिस ने दबाव के चलते 6 लोगों को गिरफ्तार करके अपनी खाना पूर्ति कर ली है लेकिन इस हत्याकांड से जुड़े दो मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं। हर्ष व सुदंर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जबकि उनका भरोसा दिलाया गया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा नहीं तो अभी कोई आर्थिक सहायता मिली है ना ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया है उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता है तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे।
 सीमा प्रधान भी परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंची 
  जिस समय पीड़ित परिवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। इसी बीच जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सीमा प्रधान भी परिजनें को सात्वना देने के लिए पहुंची। 

चन्द्र शेखर को देखने के लिए  महिला  व पुरुष में देखा गया  उत्साह 

 जैसे ही इस बात कर जानकारी ग्रामीणों को मिली कि चन्द्र शेखर रावण परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। काफी समय में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ गांव में एकत्र हो गयी जैसे ही रावण का काफिला गांव में पहुंचा लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। महिलाओं व युवतियों में रावण को देखने का क्रेज दिखाई दिया। महिलाओं व युवतियों ने छत से खडे होकर उनका भाषण सुना । जब रावण ने आगामी आठ दिसम्बर को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने की हाथ उठवाए तो पुरूषों के साथ महिलाओं व युवतियों ने हाथ उठा कर समर्थन किया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts