सीएचसी दनकौर में हुआ मेगा मेंटल हेल्थ कैम्प का आयोजन
मानसिक रोगों के लक्षण व निदान के बारे में दी जानकारी
182 मरीजों की जांच में 42 मानसिक रोगी पाये
नोएडा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा एवं नोडल अधिकारी एनसीडी डा. पवन कुमार के निर्देशन में बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) दनकौर में मेगा मेंटल हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ मनोचिकित्सक डा. तनुजा गुप्ता एवं वरिष्ठ परामर्शदाता डा. नेपाल सिंह ने किया।
सीएचसी दनकौर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नारायण किशोर एवं पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में करीब 182 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें 42 मानसिक रोगी पाये गये। सभी को उचित परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया गया।
जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम की मनोचिकित्सक डा. तनुजा गुप्ता, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट नीति सिंह, साइकेट्रिक सोशल वर्कर रजनी सूरी, कम्युनिटी नर्स शिवानी ने कैम्प में उपस्थित लोगों को विभिन्न मानसिक रोगों- सिजोफ्रेनिया के लक्षण जैसे अपने आप में बड़बड़ाना, वास्तविकता से असहमत होना, बेवजह शक करना, डिप्रेशन, एंग्जाइटी, मन का उदास रहना, नींद कम आना, नकारात्मक विचार आना, बार-बार हाथ धोना, एक ही विचार बार-बार मन में आना, गुस्सा करना एवं विशेष रूप से आत्महत्या रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इन बीमारियों के लक्षण और निदान के बारे में भी बताया। पैम्फ्लेट्स वितरित कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
साइकेट्रिक सोशल वर्कर रजनी सूरी ने बताया- मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी का संचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर चार में किया जाता है। कोई भी व्यक्ति वहां आकर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता है। बीमारी का इलाज दवा व काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। कैम्प में सीएचसी के समस्त चिकित्सकों और स्टाफ का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment