मेरठ में अब घर लेना होगा आसान, जारी किए गए ये निर्देश
ग्राहकों को 60 दिनों के भीतर एकमुश्त पैसा चुकाना होगा
इसी के साथ ग्रुप हाउसिंग के लिए पांच फीसदी की अतिरिक्त छूट की गई
लोग बैंक से लोन लेकर भी एक साथ धनराशि चुका सकते हैं
मेरठ। मेरठ में आवास एवं विकास परिषद के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1524 फ्लैट खाली पड़े हैं। त्योहारों के मद्देनजर अब इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। ग्राहकों को 60 दिनों के भीतर एकमुश्त पैसा चुकाना होगा। इसी के साथ ग्रुप हाउसिंग के लिए पांच फीसदी की अतिरिक्त छूट की गई है। लोग बैंक से लोन लेकर भी एक साथ धनराशि चुका सकते हैं।
अभी भी 2304 में सिर्फ 780 फ्लैट ही बिके
जागृति विहार एक्सटेंशन में बने 2304 में से अभी तक महज 780 फ्लैट ही बिक सके हैं। कोरोना से पहले यह आंकड़ा 1250 के करीब था, लेकिन कोरोना काल में वित्तीय स्थिति गड़बड़ाने से लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए। इससे अब खाली फ्लैटों की संख्या 1524 हो गई। दीपावली के मद्देनजर शासन ने इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती के आदेश किए हैं। इसके लिए सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई है।
उपलब्ध फ्लैट की स्थिति
क्षेत्रफल कुल बिके खाली वास्तवित मूल्य छूट के बाद कीमत
32 वर्ग मी. 1216 436 780 1260000 10,50,000
57 वर्ग मी. 432 87 345 2430000 19,16,000
64 वर्ग मी. 576 236 340 2950000 24,25,000
100 वर्ग मी. 40 10 30 4020000 32,16,000
127 वर्ग मी. 40 11 29 4640000 37,12,000
ढूंढे नहीं मिल रहे खरीदार
इतने फ्लैट खाली रह जाने की एक वजह यह भी है कि फ्लैट बनाने से पहले डिमांड सर्वे नहीं किया गया और 32, 57, 64, 100 व 127 वर्ग मीटर के 2304 फ्लैट बना दिए गये ।
शासन ने त्याैहारों को देखते हुए संपत्तियों को बेचने के लिए 20से 25 फीसदी तक फ्लैट की दरों में कटौती केा लेकर निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में विभिन्न प्लॉटों की दरों में कितनी कटौती होगी और वास्तविक मूल्य क्या होगा यह शासन से मिलने वाले निर्देश के बाद ही पता चल पाएंगा ।
केशव राम ,सहायक आवास आयुक्त ,आवास एंव विकास परिषद
No comments:
Post a Comment