चोरों ने मकान में लाखों के माल पर किया हाथ साफ ,एक को दबोचा 

दो फरार, पुलिस कर रही पूछताछ


मेरठ।
बीती रात थाना लिसाडी गेट के तारीपुरी  में  चोरों ने एक मकान पर धावा बाेलते हुए लाखों के नकदी व ज्वेलरी की चाेरी की ली। परिजनों की आंख तो चोरों को देख उन्होंने शोर मचा दिया। मौके से दो चोर तो फरार हो गये। लेकिन एक चोर को परिवार के सदस्याें ने पकड लिया। पकडे जाने पर चोर ने परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। लेकिन उन्होंने चोर दबोचे रखा पुलिस के आने पर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। 

तारापुरी के रहने वाले अख्तर ने बताया कि वह परिवार के साथ शादी मकान के ताले लगाकर समारोह में गया था। शनिवार तेल रात्रि करीब 1:00 बजे जब वह परिवार के साथ घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। जब परिवार गेट खोलकर मकान में घुसा तो देखा कि मकान में तीन चोर हाथों में छुरी लिए हुए मौजूद हैं।अख्तर ने बताया कि शोर मचाने पर भागने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया। चोर ने उन पर हाथ में ली छुरी से हमला करने का प्रयास कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दो चोर नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो चुके हैं। पकड़े गए चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।इस दौरान आरोपी ने अपना नाम गुलफाम बताया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में लेकर उसके साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts