संंविधान में बसी है भारत की आत्माः डा सोमेन्द्र तोमर
डा. बी.आर. आम्बेडकरः एक अर्थशास्त्री के रूप में' विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन
मेरठ। संविधान दिवस के अवसर पर 'भारतीय संविधान प्रचार समिति' के बैनर तले 'डा. बी.आर. आम्बेडकरः एक अर्थशास्त्री के रूप में' विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स, बॉम्बे बाजार में हुआ।
मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि भारत की आत्मा संविधान में बसी है। हम सभी को अधिकारों के साथ-साथ अपने संविधान के प्रति कर्तव्यों को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डा. सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री उप्र सरकार, अवनीश त्यागी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, लोकेश अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उप्र, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, संजीव गुप्ता, डा. मनोज जाटव, डा. सुशील कुमार, डा. राहुल त्यागी, संजय कुमार, संजय शर्मा आदि ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर ने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। संविधान लिपिबद्ध करना अपने आप में कठिन कार्य था परंतु बाबा साहब ने देश के लिए संविधान को लिपिबद्ध कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
विशिष्ट अतिथि अवनीश त्यागी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान ने भारत से भेदभाव मिटाने में अहम भूमिका निभाई है। समाज का जो शोषित वर्ग था, जब बाबा साहब परिकल्पना साकार होने लगी तो यही शोषित समाज, समाज में नया आयाम लिखने लगा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि बिना अधिकारों और कर्तव्यों को जाने हम तरक्की की राह प्राप्त नहीं कर सकते, इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने संविधान को पढ़कर अपने अधिकार एवं कर्तव्यों को जानें और देश को आगे बढ़ाने का काम करें। अन्य वक्ताओं में डा. चरण सिंह लिसाड़ी, डा. सुशील कुमार, डा. राहुल त्यागी, डा. मनोज जाटव, समिति अध्यक्ष देवदास ने भी संविधान को लेकर अपने विस्तृत विचार रखे।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को 'सजग संविधान रत्न 2023' से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डा. बबीता शर्मा, अमिता शर्मा, रियाजुद्दीन 'शानू', मीनू शर्मा, रितु रानी, डा. मोनिका शर्मा, डा. कर्मेन्द्र सिंह, डा. सिम्मी साहोता, डा. सीएस चौधरी, बिट्ठल रस्तौगी, रामकिशन, हुसैन अहमद, डा. तनवीर अली चौहान मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार एडवोकेट और संजय शर्मा सलाहकार ने सभी आगंतुकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ ग्रहण दिलाई। मंच संचालन विजय मान ने किया। इस अवसर पर ओपी वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, महेश बंसल, गौतम सिंह, अरविन्द शर्मा, अनिल भट्ट, आदेश कुमार, सुनील कुमार, क्रिश कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, नीरज बंसल, डॉ० एमपी सिंह, प्रशांत शर्मा, विक्की कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment