हम ख्याल फाउंडेशन के तत्वावधान में मुशायरे  का आयोजन 

 मेरठ। रविवार को ख्याल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें शमीम जयपुरी , शायर नदीम रमजी, अमेरिका से आए मुशीर सिददकी ने अपनी शायर को पेश कर कार्यक्रम में चांद -चांद लगा दिए। 

 मुशायरे की शुरूआत 8 शमा रोशन अमेरिका से आए शायर जनाब मुशीर सिद्दीकी साहब ने की । शमीम जयपुरी का परिचय जनाब शाहिद चौधरी ने पढ़ा ।संचालन गाजियाबाद से आए शायर हसनैन दिलकश साहब ने किया ।

डासना गाजियाबाद से आए मेहमान शायर नदीम रमजी ने पढ़ा की 

मैं कभी झूठ बोलता ही नहीं 

कोई दिल में तेरे सिवा ही नहीं ।

किठौर से आए शायर कादिर किठोरवी ने पढ़ा की 

दिल भी उदास है मेरा चेहरा उदास है ।

दीवाना तेरी याद में कितना उदास है ।

पढ़कर महफिल में रंग भर दिया ।

दिल्ली से आए शायर दानिश अय्यूबी ने पढ़ा की 

फूल से नाजुक कहा जाट है बेटी को मगर ।

हम गरीबों के लिए पत्थर से भी भारी हुई ।

संयोजक और मशहूर शायर  इरशाद बेताब ने अपने कहा  -

जाने कितने चेहरे बेताब देखे हैं मैने ।

बिन पढ़ी किताबों के बाब देखे हैं मैने ।

मंजिलें मिलेंगी ही और मिलेंगी ताबीरें ।

जागती हुई आंखों से ख़वाब देखे हैं मैने ।

पढ़ा तो श्रोता  वाह वाह करने लगे ।

अदना मेरठी ने पढ़ा की  -

दुआ सलाम का रस्ता निकालना होगा ।

जिदों के फूलों पे तेजाब डालना होगा।

हमारे और तुम्हारे यही हैं दो दुश्मन ।

तुम्हें ज़बान हमें दिल संभालना होगा।

सदारत फरमा रहे जनाब अनवारूल हक शांदा फलौदवी साहब ने पढ़ा की -

तुम्हारे शहर में लायेगा फिर जुनू हमको ।

हमारे नाम के पत्थर संभाल कर रखना।

  कार्यक्रम में जीशान  खान , अतहर अहमद काजमी , आफाक अहमद , इमरान सिद्दीकी , आस्था वर्मा एडवोकेट ,  जर्रार एडवोकेट , कौसर नदीम एडवोकेट , मजहर एडवोकेट  , आफताब आलम खां आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts