आबूलेन निशात सिनेमा में अवैध निर्माण की फोटो ग्राफी कर छावनी इंजीनियर विभाग ने रिपोर्ट सीईओ को सौपी
मेरठ। आबू लेन स्थित बांग्ला नंबर 186 निशात सिनेमा पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही को छावनी परिषद इंजीनियर विभाग व बिल्डिंग विभाग के कर्मचारियों का एक दस्ता बंगले के भू खण्ड की जांच पड़ताल को पहुंचा छावनी दस्ते ने बंगले में बनाए गए नव निर्माण के साथ सिनेमा के अन्दर व बहार की फ़ोटो ग्राफी की गई तथा नव निर्मित भवन पर फीता डाल कर नपाई की। गुरुवार को जेई अवधेश यादव ने बताया गया बुधवार को बंगला 186 में अवैध निर्माण की शिकायत पर सीईओ टीम के साथ जांच को पहुंचे थे जिसमें विभागीय कार्रवाई के चलते सीईओ ज्योति कुमार के निर्देशन में अवैध निर्माण की फोटो ग्राफी व नापाई की गई आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है । बता दें दिनांक 26अक्टूबर को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार को शिकायत मिली थी कि बांग्ला नंबर 186 में मेरठ विकास पर प्राधिकरण अप्रूवल का बोर्ड लगाकर एवं पर्दा डालकर अवैध निर्माण किया जा रहा है इस पर छावनी परिषद अधिकारियों ने मौके पर अवैध निर्माण सामग्री जप्त करते हुए निर्माण कार्य बंद कराया गया था। बता दें इस कार्रवाई के अगले दिन मध्य कमान डायरेक्टर एन वी सत्यनारायण सदर कबाड़ी बाजार में अवैध निर्माण पर लगी सील तोडने के मामले की जांच को मेरठ पहुंचे थे और अधिकारियों निर्देश दिए कि अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध सख्ती से करें कार्रवाई। मीडिया में आने के बाद निशात सिनेमा का मामला सुर्खियों में आ गया।
No comments:
Post a Comment