एल्विश यादव औरस्वामी प्रसाद माैर्य पर जमकर बरसे  गौतम खटटर 

 महर्षि दयानंद सरस्वती  द्विजन्मशताब्दी समारोह में जिमखाना मैदान पहुंचे 

 मेरठ। जिमखाना मैदान में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती  द्विजन्मशताब्दी समारोह में जिमखाना मैदान पहुंचे  सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खटटर शनिवार को मीडिया से बात करते हुए एल्विश  यादव व स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसे गौतम खटटर ने कहा कि अल्विश यादव जैसे लोग समाज के लिए भीषण जहर है जो इसे फालो ंकरेगा वो भ्रष्ट हो जाएंगा। 

स्वामी प्रसाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्धिक और वैचारिक  आंतकवादी , गली के दरि्द आदमी की बात की कोई वैल्यू नहीं  है ऐसे लोगों को राजनीति से मतलब है। स्वामी के बयान समाज को गिराने वाले ,राम कृष्ण को गाली देने वालों का बौद्धिक स्तर क्या होगा आप समझदार है। उन्होनें ने बताया कि गुरूकुल परंपरा है। संस्कारों की जननी है।युवाओं को उन्होंने बडा संदेश दिया है। उन्होनें युवाओं को संदेश देते हुए कहा महर्षि दयानंद सरस्वती , चन्द्र शेखर आजाद , शहीद भगत सिंह,  राम प्रसाद बिसमिल, स्वामी श्रद्धा नंद ,पंडित लेखराम को अपने जीवन में आर्दश् बनाओ। कथाकथित सनातनी इनफ्लूऐस से बचो । ऐसे लोग सनातन के नाम पर  कलंक  है। अब इनफ्लूसेंस होना है। वीर बंदा बैरागी , भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, आदि से इन्फ्लूरेंस हो। 

 उन्होंने एल्विश यादव  के रास्ते पर मत चलो। ऐसे लोग समाज के लिए जहर है। स्वामी प्रसाद मौर्य  एक बौद्धिक आंतकवादी है। ऐसे लोगों की बात की तरह तरफ युवा ध्यान न दे। स्वामी प्रसाद हमला बाेलते हुए  स्वामी प्रसाद कभी  मौहम्मद साहब , इसाह मसीह व अबू बकर व आयशा के बारे में बोल कर दिखाए । जिस दिन बोले गये उस दिन सिर से कलम कर दिया जाएंगा। उन्होने मीडिया से कहा ऐसे लोगो को टीवी पर दिखाना बंद करे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts