क्रांतिनायक कोतवाल धनसिंह  को नमन करने हेतु विभिन्न खेल/ दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन 

  मेरठ ।  सोमवार को  खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ धनसिंह कोतवाल  की जन्मस्थली पांचली खुर्द में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।

क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल इंटर कॉलेज पांचली खुर्द, शहीद धनसिंह कोतवाल इंटर कॉलेज नगला जमालपुर, बाल कल्याणकारी शिव शिक्षा सदन इंटर कॉलेज घाट, बी.एस.एम.पब्लिक स्कूल गुमी, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नूरनगर, जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाड, गजेंद्र पब्लिक स्कूल मालियाना मेरठ में विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम आयोजित करके कोतवाल धन सिंह जी को नमन किया गया।मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराना ने 1857 के क्रांतिनायक कोतवाल धनसिंह जी की संघर्ष गाथा एवं शहादत के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने बताया की अंग्रेजों ने तोपों से आक्रमण करके सिद्ध कर दिया कि उनका सबसे बड़ा शत्रु 1857 में कोतवाल धनसिंह थे।

राष्ट्रीय गुर्जर विकास मंच के राष्ट्रीय संरक्षक अहलकार सिंह नागर ने कहा कि 75 वर्षों में किसी सरकार ने 1857 के इस महान सपूत कोतवाल धनसिंह गुर्जर को किसी भी पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया.यह सरासर अन्याय है और एक क्रांतिकारी के प्रति अनदेखी को दर्शाता है।निवरतमान आर्मी ऑफिसर ओम सिंह राणा ने अपने उद्बोधन में कहा की क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल का जन्मदिन जन्म सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस जन्म सप्ताह के कार्यक्रमों में हमारी सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि परतापुर चौराहे का नाम कोतवाल धनसिंह चौक रखा जाए ताकि हाईवे से गुजरने वाले इस क्रांति धरा के नायक कोतवाल धनसिंह के बारे में जान सके और उनको नमन कर सकें।ग्राम नगला जमालपुर में ओम सिंह राणा एवं इंद्रपाल ने, ग्राम घाट में अहलकार सिंह नागर तथा पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, प्रधान प्रमोद, प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल सिंह, मास्टर हीरालाल जी,  गुमी में भोपाल सिंह गुमी ने, कपसाड  में प्रबंधक शिवकुमार  तथा प्रधानाचार्य डॉ मंजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिताओं का आरंभ कराया।प्रधानाचार्य डॉ मंजू देवी ने बालिकाओं को खेल के माध्यम से धनसिंह कोतवाल जी को नमन कराया तथा सभी को शपथ दिलाई की धनसिंह कोतवाल के जन्मदिन की पूर्व संध्या अर्थात 26 नवंबर की शाम 7:30 बजे सभी अपने-अपने घरों पर एक दीपक धनसिंह कोतवाल  के नाम से जलाएंगे. सभी ने शपथ लेकर कहा कि वे एक दीपक जलाकर धनसिंह कोतवाल जी को नमन करेंगे।धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम प्यारे भाइयों- बहनों, प्रबुद्ध-जनों, जागरूक- देशभक्तों तथा समस्त समाजसेवियों से अपील करते हैं कि वे सब धनसिंह कोतवाल के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रविकांत, उप प्रधानाचार्य धर्मेंद्र, प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य /प्रबंधक भोपाल सिंह  गुमी, प्रधानाचार्य संजीव नागर, प्रधानाचार्य डॉ मंजू देवी, प्रबंधक शिवकुमार , ओम सिंह राणा, कंवरपाल सिंह नगर, जितेंद्र पवार, ओमप्रकाश गुर्जर, धर्मेंद्र प्रधान पांचाली, प्रशांत पवार, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद प्रधान घाट, राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान घाट, ज्ञान सिंह जी, समर सिंह महरौली, मास्टर हीरालाल जी, महेश शर्मा, मास्टर सुशील कुमार, चौधरी सतपाल सिंह, निखिल कुमार, अध्यापक मुनीराम, विक्रम सिंह, हिमांशु, विकास सोम, अभिषेक, आदित्य सोम आदि ने पूरा सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts