छूट पाना है आज अंतिम दिन कराए पंजीकरण 

 मेरठ। एकमुश्त समाधान योजना‘ के दृष्टिगत उपभोक्ता की सुविधा के लिये छूट पाने के लिए आज अंतिम मौका है। आज पंजीकरण करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं को छूट का लाभ मिल पाएंगा। 

 बतादें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि ने आने वाले 14 जिलों के लिए गत 8 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक ओटीएस योजना आरंभ की है। इसके अंतर्गत तीस नवम्बर तक पंजीकरण होना है। जिन उपभोक्ताओं के तीस नवम्बर तक पंजीकरण होगे उन्हें छूट का फायदा दिया जाएगा।  

 ओटीएस योजना के तहत मेरठ जोन में अब तक 4043.49 गाजियाबाद ने  2548.58  बुलंदशहर ने  3394.56  सहारानपुर ने  9008.62  नाेएडा ने  1922.33 मुरादाबाद ने  8423.15 लाख का कलेक्शन किया है। ओटीएस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में शत प्रतिशत का लाभ दिया जा रहा हेै। अधिशासी अभियन्ता(वितरण) एवं उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय पर एकमुश्त समाधान योजना में 30 नवम्बर 2023 तक पंजीकरण कराकर, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।उपभोक्ताों  किसी परेशानी के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts