शिक्षक-शिक्षकाओं को दीं कृषि विज्ञान से संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारियां

आईआईएमटी एकेडमी में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में शिक्षक-शिक्षिकाओं के ज्ञानवर्धन के लिए एग्रीकल्चर से संबंधित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि गामिनी सिंघला (आईएएस, एसडीएम सदर,) आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता,  प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल तथा श्रीमती प्रियांशु अग्रवाल, सीबीएसई के रिसोर्स एक्सपर्ट्स  सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी के हॉर्टिकल्चर विभाग के प्रोफेसर डॉ विपिन कुमार तथा डॉ सत्य प्रकाश, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर विभाग के डीन डॉ लखन सिंह, आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु शेखर और डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर अनीता त्रिपाठी ने सभी विषयों से संबंधित इस प्रकार की वर्कशॉप को आवश्यक बताया। वर्कशॉप में सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन तथा आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग के डीन ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कृषि विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कीं। भविष्य में खेती को नई-नई तकनीक से देश को उन्नति की ओर कैसे ले जाना होगा इस विषय पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग से संबंधित एक प्रेजेंटेशन को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति, हॉर्टिकल्चर विभाग, पशुपालन ,नई तकनीक से खेती आदि विषयों को बहुत सुंदर रूप से दर्शाया गया।  

शिक्षक-शिक्षिकाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ रीडल्स, क्विज,  स्वागत गान, शिक्षा तथा कृषि से संबंधित हास्य तथा ज्ञानवर्धक लघु नाटिका, पंजाबी नृत्य का तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। कृषि विभाग से संबंधित वर्कशॉप में लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सीबीएसई की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आईआईएमटी बोर्डिंग के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह तथा स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता  की उपस्थिति शोभनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विभाग की एचओडी निरुपमा शर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts