परतापुर स्थित पूठा में बंद पडी पन्नी की फैक्ट्री के पास तेदूआ दिखने मचा हडकप
पुलिस के साथ वन विभाग की टीम तेदुए को तलाश करने में जुटी
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव रिठानी के निकट पूठा रोड पर एक बंद पड़ी पन्नी फैक्ट्री के निकट तेंदुए को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस और वन विभाग को दी गई जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। और तेंदुए की तलाश में जुट गई। दिन भर तेदुए की तलाश होती रही लेकिन उसका काेई पता नहीं चल पाया।
तडके लंबे समय समय से बंद पडी पन्नी की फैक्ट्री के पास स्थानीय लोगों ने तेदूए को देखा। जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गये। उन्होने तेदूए केा भागने के लिए शोरमचा दिया। जिस परतेदूआ वहा से निकल कर झाडियों में छिप गया। लोगों इसकी जानकारी थाना परतापुर पुलिस व वन विभाग की टीम को दी।।लेपर्ड दिखाई दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन रेंज अधिकारी मेरठ के नेतृत्व में चलाया गया सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस एवम ग्रामीणों का भी सहयोग लिया गया रेंज अधिकारी मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि आज भी सर्च ऑपरेशन के दौरान उक्त क्षेत्र में लेपर्ड की उपस्थिति की पुष्टि नहीं हुई है।
रेंज अधिकारी मेरठ एवम वन विभाग की टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों को मोबाइल नंबर प्रसारित कर दिए गए है।प्रभागीय निदेशक द्वारा स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
इस संबंध में जो भी पुष्ट सूचना हो उसको वन विभाग के रेंज अधिकारी, मेरठ तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ के साथ साझा करें ताकि विभाग द्वारा तत्काल अपेक्षित कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment