न्यूटिमा अस्पताल प्रकरण बना राजनीतिक मुददा
छात्रों ने निजी अस्पतालों के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस
मेरठ । न्यूटिमा में मरीज से अधिक बिल वाला प्रकरण पूरी तरह दो राजनीतिक दलाें का मुददा बन गया है। जहां एक सपा खुलकर सामने आ रही है। बुधवार को शाम को आइएमए ने सरधना विधायक अतुल प्रधान को लेकर पत्रकार वार्ता कर उन पर रंगदारी मांगने जैसा आरोप लगा कर मामले को और तूल दे दिया है। वहीं इस मामले में बुधवार केा छात्रों ने निजी अस्पतालों में चल रही लूट खसौट के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस गांधी आश्रम से आरंभ होकर हापुड अडडे चौराहे पर समाप्त हुआ । मशाल जुलूस मे ंसैकडों की संख्या में छात्रों के विभिन्न संगठनों के छात्रों ने इसमें शिरकत की। इस दौरान छात्रों का कहना था कि निजी अस्पताल मरीजों के साथ लूट कर रहे हैं और जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाता है डॉक्टर उनके खिलाफ मुकदमा लिखवा देते हैं। छात्र नेता राजदीप विकल ने कहा कि स्वास्थ्य के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों लूट खसौट की जा रही है। जो इनका विरोध करता है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होेने कहा जब तक इसमें कोई कार्रवाही नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर आदेश प्रधान , राहित गुर्जर, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र चिकारा, मनोज सांगवान, उदय कुमार, प्रयाशु आदि कैंडल मार्च में मौजूद रहे। छात्रों ने कहा कि वह गुरुवार को सीसीएस यूनिवर्सिटी से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकलेंगे।
No comments:
Post a Comment